बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं जिनमे से कुछ गिनी चुनी फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन दिखा पाती हैं। वर्ष 2018 की बात करें तो अब तक सिर्फ कुछ ही फिल्में दर्शकों की कसौटी पर खरी उत्तरी हैं। ऐसे में अब 2018 के आखिरी महीने में आने वाली फिल्मों से दर्शकों को बहुत उम्मीदें हैं। तो चलिए आज हम आपको दिसंबर में आने वाली 3 ऐसी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
1. एक्वामैन
डीसी कॉमिक्स के शौकीन आज दुनिया भर में मौजूद हैं। यही वजह है की अब हर साल कोई न कोई नया सुपरहीरो परदे पर आ रहा है। जी हाँ बता दें की इस वर्ष डीसी कॉमिक्स ‘एक्वामैन’ के ऊपर फिल्म ले कर आ रहा है। फिल्म एक्वामैन 14 दिसंबर को परदे पर रिलीज की जाएगी।
2. जीरो
शाहरुख खान की आने वाली धांसू फिल्म ‘जीरो’ के प्रति लोगों की दीवानगी सर चढ़ बोल रही है। इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 90 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह पहल मौका है जब कोई बॉलीवुड सुपरस्टार बौने की भूमिका में नजर आएगा। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ मुख्या भूमिका में हैं। फिल्म की रिलीज तरीक 21 दिसंबर रखी गयी है।
3. सिम्बा
फिल्म सिम्बा से एक बार फिर निर्देशक ‘रोहित शेट्टी’ दर्शकों को एक पुलिस वाले की कहानी दिखने जा रहे हैं। फिल्म सिम्बा में ‘रणवीर सिंह’ अभिनेता के तौर पर नजर आएंगे। वही इस फिल्म की हीरोइन ‘सारा अली खान’ हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर से पता चलता है फिल्म में लोगों को सिंघम की झलक भी देखने को मिलेगी। यह फिल्म 28 दिसंबर को सिनमा घरों की भीड़ बढ़ाएगी।
तो दोस्तों आपको कौनसी फिल्म का इंतजार है नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही मनोरंजक खबरें पड़ते रहने के लिए सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें।