बॉलीवुड फिल्मों में जबरदस्त फाइट सीन के तो सभी दीवाने हैं। फिल्मों में अक्सर हीरो को हैरतअंगेज कारनामे या फिर विलेन के साथ खतरनाक एक्शन करते देखा जाता है। इनमे से ज्यादातर एक्शन सीन वीएफएक्स के जरिए या फिर किसी स्टंटमैन द्वारा फिल्माए जाते हैं परन्तु बता दें की बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो की एक ट्रेंड फाइटर हैं। वे फिल्मों में आने से पहले ही जुडो कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं और आज अपनी फिल्मों में अपने एक्शन सीन बिना किसी की मदद के खुद ही करते हैं। तो चलिए देखते हैं आखिर कौन हैं कराटे में महारत हासिल करने वाले ये होनहार कलाकार।
1. टाइगर श्रॉफ
वर्तमान समय में जो सबके चाहते एक्शन स्टार बने हुए हैं वो हैं ‘टाइगर श्रॉफ’। टाइगर अपनी पहली ही फिल्म से चौंका देने वाले एक्शन सीन परदे पर दिखाते आ रहे हैं। बता दें की टाइगर 14 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट सीख रहे हैं। वे मार्शल आर्ट्स के साथ-साथ कुंग फू में भी महारत हासिल कर चुके हैं।
2. अजय देवगन
एक्शन जैक्सन के नाम से जाने जाते ‘अजय देवगन’ भी फिल्मी दुनिया में आने से पहले कराटे में बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं। जानकारी दे दें की सुपरस्टार अजय देवगन तायकोंडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं। अपनी पहली ही फिल्म ‘फूल और कांटे’ में अपनी एंट्री में हैरतअंगेज स्टंट करके अजय सबको चौका चुके हैं।
3. ईशा कोपिकर
अगर आप सोच रहे हैं की सिर्फ अभिनेता ही मार्शल आर्ट में रूचि रखते हैं तो आपका सोचना गलत है। आज जब महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं तो भला मार्शल आर्ट में कैसे पीछे रह सकती हैं। बता दें की अभिनेत्री ‘ईशा कोपिकर’ भी बॉलीवुड की पहली ऐसी हेरोइन हैं जो तायकोंडो में ब्लैक बेल्ट हैं।
4. अक्षय कुमार
खिलाडी के नाम से मशहूर अभिनेता ‘अक्षय कुमार’ के एक्शन सीन भला किसको नहीं पसंद होंगे। बॉलीवुड में दर्जनों सुपरहिट एक्शन फिल्में कर चुके अक्षय कुमार फिल्मी लाइन में आने से पहले ही थाई मार्शल आर्ट और तायकोंडो जैसी युद्ध कला में पारंगत हो चुके थे। अक्षय को मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी मिला है।
5. विद्युत जामवाल
हिंदी फिल्म सिनेमा में सबसे खतरनाक एक्शन और स्टंट करने वाले अभिनेताओं का नाम लिया जाए तो इसमें ‘विद्युत जामवाल’ का नाम भी सामने आता है। बता दें की विद्युत महज 4 साल की उम्र से मार्शल आर्ट सीख रहे हैं। वे केरल की मार्शल आर्ट कला कलारीपट्टू का नियमित रूप से अभ्यास करते हैं। आज विद्युत इतने प्रशिक्षित हैं की कार की छोटी सी खिड़की में से निकलना हो या एक चट्टान से दूसरी चट्टान पर छलांग लगाना हो वे सारे कारनामे पलक छपकते ही दिखा देते हैं।
तो दोस्तों आपका पसंदीदा एक्शन स्टार कौन है नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरें पड़ते रहने के लिए हमें फॉलो करें।