बॉलीवुड की तरह अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बना रही है। साउथ की फिल्में ना सिर्फ बड़ी कमाई कर रहीं है बल्कि इन फिल्मों के अभिनेता भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बात करें अगर साउथ के सबसे सुपरहिट अभिनेताओं की तो इनमे ‘जूनियर एनटीआर’ का नाम भी निकल के सामने आता है। जूनियर एनटीआर कई वर्षों से साउथ सिनेमा में अपनी पकड़ बनाये हुए हैं और एक से एक सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। तो चलिए आज हम आपको जूनियर एनटीआर की 5 सबसे जबरदस्त एक्शन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
1. धम्मू
वर्ष 2012 में आई यह फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर की जबरदस्त एक्शन फिल्मों में से एक है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ अभिनेत्री ‘तृषा कृष्णन’ लीड रोल में नजर आईं हैं। इस फिल्म की कहानी वाकई बेमिसाल है।
2. टेम्पर
इस फिल्म में आप जूनियर एनटीआर को पुलिस वाले की भूमिका में देखेंगे। यह फिल्म जबरदस्त सुपरहिट रही थी। यह वजह थी की वर्ष 2018 में बॉलीवुड में रोहित शेट्टी इस फिल्म की रीमेक ‘रणवीर सिंह’ स्टार फिल्म ‘सिम्बा’ ले कर आए। फिल्म टेम्पर में खूबसूरत अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी नजर आईं हैं।
3. मर मिटेंगे 2
फिल्म रामय्या वास्त्वय्या को हिंदी में डब करके इसका नाम मर मिटेंगे 2 रखा गया। जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में आप साउथ की सुपरहिट अभिनेत्री ‘सामंथा रूत प्रभु’ और ‘श्रुति हसन’ दोनों को ही लीड रोल निभाते देखेंगे। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अभिनय की जितनी तारीफ की जाए कम है।
4. जनता गैराज
फिल्म जनता गैराज में जूनियर एनटीआर के साथ साथ साउथ के सुपरस्टार ‘मोहनलाल’ भी मुख्या भूमिका में हैं। बता दें की इस फिल्म को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्म में अभिनेत्री सामंथा रूत प्रभु और नित्या मेनन लीड रोल में नजर आईं हैं।
5. जय लव कुश
आपने अक्सर हीरो को फिल्म में डबल रोल निभाते देखा होगा परन्तु बता दें की धाकड़ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म में ट्रिपल रोल निभाए हैं। जी हाँ यह फिल्म तीन भाइयों की कहानी है जिनकी शक्ल एक जैसी होती है। फिल्म में हीरो द्वारा जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखाए गए हैं।
तो दोस्तों आपको जूनियर एनटीआर की कौनसी फिल्म सबसे अच्छी लगती है नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही मनोरंजक खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।