वैसे तो हर इंसान के जीवन में बालों का बहुत महत्त्व है। पहले के समय में बड़े बालों का होना भी इंसान की खूबसूरती से जोड़ा जाता था। फिल्मों में भी बड़े बालों वाले अभिनेताओं का शुरू से अपना एक अलग ही जलवा रहा है। हर फिल्म में अभिनेताओं का अलग अलग हेयर स्टाइल रखना और फिर लोगों का उनकी हेयर स्टाइल कॉपी करना जैसे ट्रेंड बन गया था। लेकिन बता दें की अब जमाना बदल चुका है। आज फिल्मों में टकले अभिनेता भी खूब धूम मचा रहे हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं हॉलीवुड के ऐसे ही 5 अभिनेताओं के बारे में, जो गंजे हो कर भी आज सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके हैं।
ड्वेन जॉनसन
रेसलिंग की दुनिया में ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर ‘ड्वेन जॉनसन’ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में की थी। ड्वेन जॉनसन हॉलीवुड में रेमपेज, स्काई स्क्रैपर, जुमान्जी और हरक्यूलिस जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे कर आज दुनिया के शीर्ष अभिनेताओं में आते है।
विन डीज़ल
फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले धाकड़ अभिनेता ‘विन डीज़ल’ टकला होने के बाबजूद आज दुनिया भर के युवाओं के चाहते सुपरस्टार बन चुके हैं। इतना ही नहीं वे दुनिया के 10 सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेताओं की सूची में भी अपना नाम रखते हैं।
जेसन स्टेथम
‘जेसन स्टैथम’ हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं। वे फिल्मों में अपने अलग प्रकार के अभिनय के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों की कहानी के लिए वजन बढ़ाना हो या घटाना हो जेसन अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते हैं।
देव बटिस्टा
डब्लू डब्लू ई से हॉलीवुड में कदम रखने वाले ‘देव बटिस्टा’ भी आज दुनिया भर के दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बना चुके हैं। बता दें की बटिस्टा हॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। वे मार्वल कॉमिक्स की फिल्म ‘गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी’ के लिए मशहूर हैं।
ब्रूस विल्स
हॉलीवुड के सबसे होनहार अभिनेताओं की बात की जाए तो इसमें ‘ब्रूस विल्स’ का भी नाम आता है। ब्रूस शुरू से ही गंजे रहे हैं बाबजूद इसके उनके फ़िल्मी करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा। ब्रूस ने हॉलीवुड में जीआई जो, ऐ गुड डे टु डाई हार्ड, सिक्स्थ सेंस और होस्टेज जैसी कई शानदार फिल्में की है।
तो दोस्तों इनमे से आपका पसंदीदा अभिनेता कौन है नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही मनोरंजक खबरें पड़ते रहने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।