पृथ्वी गोल है, ऐसे में ये कहा जाता है कि इस दुनिया में प्रत्येक इंसान का एक न एक हमशक्ल जरूर होता है। अब हम जैसे आम लोगों को अपने हमशक्ल मिलें या ना मिले लेकिन फिल्मी सितारों को उनके look alikes (हमशक्ल) जरूर मिल जाते हैं। ऐसे में हमारे बॉलीवुड स्टार्स के जैसे दिखने वाले उनके फैंस तो हमने कई बार फिल्मों में या कॉमेडी सीरियल्स में देखें होंगे लेकिन हॉलीवुड में ऐसे बहुत से सितारे हैं जो हूबहू बॉलीवुड सितारों की तरह दिखते हैं। सुनने में शायद हैरानी हो, अब इसे संयोग कहे या जो भी समझें पर ये सच है।
ये रही वो तस्वीरें जो ये साबित कर देंगी की हॉलीवुड में है बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल।
1. ऋतिक रोशन – ब्रेडले कूपर
हॉलीवुड के मुशूर अभिनेता ब्रेडले कूपर की शक्ल काफी हद तक ऋतिक रोशन से मिलती है। दोनों को एकदूसरे का हमशक्ल कहते हैं। जहाँ ब्रेडले कूपर हॉलीवुड में अमेरिकन स्नाइपर, द ऐ टीम, हैंगओवर आदि फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं celebrity look alike ऋतिक रोशन बॉलीवुड में बैंग बैंग, धूम 2, क्रिश, कोई मिल गया आदि फिल्मों के लिए लोकप्रिय हैं। अब ये तो संयोग ही है की एक हॉलीवुड का दिग्गज अभिनेता है तो दूसरा बॉलीवुड का।
2. विवेक ओबेरॉय – जॉनी डेप
हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ़ दा कैरिबियन से मुशहूर हुए अभिनेता जॉनी डेप की शक्ल बॉलीवुड अभिनेता विवेक रॉय से हूबहू मिलती है। जॉनी डेप एडवेंचर और फैंटसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं वहीं celebrity look alike विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड में रक्तचरित्र, ओमकारा और प्रिंस जैसी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जहां अभिनेता झांय डेप जहाँ अपने अभिनय से दुनिया भर में आज एक बड़ा मुकाम बना चुके हैं। वही अफ़सोस की है की विवेक ओबेरॉय इस मंजिल तक पहुंचने में नाकाम रहे।
3. दिया मिर्ज़ा – एनी हाथावे
हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका एनी हाथावे बॉलीवुड अदाकारा दिया मिर्ज़ा के जैसी हूबहू दिखती हैं। जानकारी के लिए बता दें की एनी हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म इंटरस्टेलर और बैटमैन : द डार्क नाईट राइसेस में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं। Celebrity look alike दिया मिर्जा भी बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा हैं और आज रहना है तेरे दिल में, लगे रहो मुन्ना भाई, परिणीता आदि फिल्मों के लिए जानी जाती हैं।
4. अक्षय कुमार – शॉन माइकल
डब्लू डब्लू ई के मुशहूर फाइटर शॉन माइकल की शक्ल बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से काफी हद तक मिलती है। दोनों के शौक भी एकदम एक जैसे हैं। गोरतलाब है की शॉन और अक्षय दोनों ही मार्टिअल आर्ट्स के चैंपियन रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है की जहाँ शॉन ने फाइटिंग को अपना करियर चुना वहीं अक्षय अभिनय जगत में अपना मुकाम बनाना चाहते थे। अक्षय के फाइटिंग इंटरेस्ट के वजह से ही उन्होंने बॉलीवुड में एक से एक एक्शन फिल्में दी और हिंदी सिनेमा में एक्शन स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई।
5. राखी सावंत – हाइफा वेहबे
हॉलीवुड अभिनेत्री हाइफा वेहबे और बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का चेहरा काफी हद तक एक जैसा ही है। बता दें की जहाँ राखी सावंत भारत में पैदा हुईं वहीं हाइफा लेबनॉन की रहने वाली हैं। दोनों सेलिब्रिटी अक्सर अपने बयानों के वजह से ही लाइमलाइट में रहती हैं। आश्चर्य है की जैसे celebrity look alike राखी सावंत अभिनेत्री होने से ज्यादा एक डांसर के रूप में लोकप्रिय हैं वैसे ही हाइफा भी एक अभिनेत्री होने से ज्यादा एक सिंगर के रूप में चर्चित हैं।