फिल्मों में अक्सर देखते हैं की हीरो अपनी प्रेमिका को पाने के लिए घर से भागकर शादी कर लेता है। कई बार जाती धर्म अलग होने की वजह से, कई बार अमीरी गरीबी का अंतर होने की वजह से, तो कई बार घर वालों के ना मानने पर फिल्मों में हीरो को घर से भागकर शादी करते देखा है। बता दें की परदे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी कुछ दिग्गज कलाकार अपने प्यार की चाहत में दीवाने हो कर घर से भागकर शादी कर चुके हैं। जी हाँ आज आपको हम ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 21 वर्ष की उम्र में रीना दत्ता से घर से भाग कर शादी कर ली थी। आमिर और रीना बचपन से एक दूसरे को प्यार करते थे जबकि दोनों के अलग-अलग धर्म होने की वजह से परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। आमिर और रीना ने घर से भाग कर रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी कर ली। हलाकि शादी के 16 सालों बाद दोनों का तलाक हो गया।
2. सोहेल खान
सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहैल खान और सीमा सचदेव एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। दोनों के धर्म अलग अलग होने की वजह से परिवार वालों को ये रिश्ता पसंद नहीं आया परन्तु सोहेल और सीमा एक दूसरे के प्यार में इस कदर खोए हुए थे की दोनों को एक दूसरे के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा था। यही वजह थी की दोनों ने घर से भागकर शादी करने का फैसला किया।
3. शशि कपूर
अपने जमाने के सुपरस्टार शशि कपूर कोलकाता में एक रंगमंच समूह के साथ काम करने के दौरान विदेशी अभिनेत्री जेनिफर केंडल से मिले और उसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। जेनिफर के पिता को इस शादी से ऐतराज था इसलिए शशि कपूर और जेनिफर केंडल घर से भाग मुंबई आ गए और शादी कर ली। शादी के 26 वर्ष बाद जेनिफर की कैंसर की वजह से मौत हो गई और शशि कपूर अकेले रह गए।
4. शक्ति कपूर
बॉलीवुड के प्रसिद्ध विलेन शक्ति कपूर ने साल 1982 में शिवांगी कोल्हापुरे से शादी की थी। कुछ समय तक एक दूसरे के मिलने के बाद और सीक्रेट डेटिंग करने के बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। जहाँ शक्ति कपूर पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं वहीं शिवांगी एक मराठी परिवार से थीं। यही वजह थी की दोनों के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। आखिरकार दोनों को घर से भाग कर शादी करनी पड़ी।
5. सैफ अली खान
सैफ अली खान का नाम बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार है जिन्होंने दो शादियां की है। पहली बार जब सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की तो उनके इस फैसले से घर वाले काफी नाराज हुए। अमृता सिंह सैफ से 12 साल बड़ी थीं। परन्तु कहते हैं ना प्यार में इंसान अँधा हो जाता है शायद यही दीवानगी सैफ के सिर भी चढ़ी हुई थी। आखिरकार उन्होंने घर वालों की मर्जी के खिलाफ वर्ष 1991 में अमृता से विवाह रचा लिया।
तो दोस्तों घर से भाग कर शादी करने के बारे में आपकी क्या राय है क्या ये करना उचित है नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें और ऐसी ही मनोरंजक खबरें पड़ते रहने के लिए हमें फॉलो करें।